Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं IFS निधि तिवारी, बनारस से है इनका खास नाता

पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं IFS निधि तिवारी, बनारस से है इनका खास नाता

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी के वाराणसी जिले की रहने वाली युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ही उप सचिव के पद पर काम कर रही थीं। इस पद पर उनकी नियुक्ति नवंबर 2022 में हुई थी। इससे भी पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव थीं।

पढ़ें :- छोटे उद्योग और किसान को बचाने के बजाए सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाकर उनका जीना और मुश्किल कर दिया: गौरव गोगोई

निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में काम किया है। प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए उनकी पदोन्नति प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर हुई है।

पीएमओ में अब क्या करेंगी निधि तिवारी?

बतौर निजी सचिव, निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्य संभालेंगी। पीएम की बैठकें, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में अहम भूमिका निभाएंगी।

पढ़ें :- Hardoi News: युवक ने खुद पर गोली चलाने से पहले बनाया वीडियो, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

वाराणसी की रहने वाली हैं निधि तिवारी

निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पास की थी. इसमें उनकी 96वीं रैंक थी। वह मूलत: वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास करने से पहले वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) उन्होंने यूपीएससी की तैयारी इस जॉब के साथ की।

ट्रेनिंग में जीता था गोल्ड मेडल

आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश सेवा की ट्रेनिंग के दौरान साल 2014 में EAM (External Affairs Minister) गोल्ड मेडल बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी जीता था।

पढ़ें :- हमारी बात अब सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि यूपी में नहीं है कानून व्यवस्था : अखिलेश यादव
Advertisement