Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. IIFA Awards 2025 Winners List: अमर सिंह ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म और ‘पंचायत सीजन 3’ को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड, कृति-विक्रांत ने भी जीती ट्रॉफी

IIFA Awards 2025 Winners List: अमर सिंह ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म और ‘पंचायत सीजन 3’ को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड, कृति-विक्रांत ने भी जीती ट्रॉफी

By Abhimanyu 
Updated Date

IIFA Awards 2025 Winners List: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स 2025 का पहला दिन यानी शनिवार डिजिटल की दुनिया के नाम रहा। अवॉर्ड्स समारोह के पहले दिन ओटीटी फिल्में, सीरीज और एक्टर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान विक्रांत मेसी ने ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट एक्टर और कृति सैनन ने अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड जीता। इसके अलावा, अमर सिंह ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म और ‘पंचायत सीजन 3’ को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, मशहूर रैपर हनी सिंह की जिंदगी पर बनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड अपने नाम किया है। आइये 8 मार्च को घोषित किए गए IIFA अवॉर्ड्स 2025 की पूरी लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

 IIFA अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

मुख्य भूमिका में अभिनय, महिला (फिल्म): कृति सनोन (दो पत्ती)

मुख्य भूमिका में अभिनय, पुरुष (फिल्म): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

बेस्ट डायरेक्शन (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

सहायक भूमिका में अभिनय, महिला (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)

सहायक भूमिका में प्रदर्शन, पुरुष (फ़िल्म): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)

बेस्ट कहानी मूल (फ़िल्म): कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)

बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

प्रमुख भूमिका में प्रदर्शन, महिला (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

प्रमुख भूमिका में प्रदर्शन, पुरुष (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3

निर्देशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3

सहायक भूमिका में प्रदर्शन, महिला (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार

सहायक भूमिका में प्रदर्शन, पुरुष (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3

बेस्ट कहानी मूल (सीरीज): कोटा फैक्टरी सीजन 3

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

सहायक भूमिका में प्रदर्शन, पुरुष (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3

सर्वश्रेष्ठ वास्तविकता या सर्वश्रेष्ठ गैर-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स बनाम। बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस

बेस्ट टाइटल ट्रैक: मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है के लिए अनुराग सैकिया

बता दें कि जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आज यानी रविवार को दूसरा दिन और अंतिम दिन है। इस दिन यहां पर फिल्मों और फिल्मों के एक्टर्स की एक्टिंग का सम्मान किया जाएगा।

Advertisement