Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Imran Khan : इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,अब आर्मी कोर्ट में चलेगा केस!

Imran Khan : इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,अब आर्मी कोर्ट में चलेगा केस!

By अनूप कुमार 
Updated Date

Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।खबरों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ सेना की अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने घोषणा की है, कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) परिसर से गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुई हिंसा के लिए एक सैन्य अदालत में पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सनाउल्लाह ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf Party) के प्रमुख इमरान खान पर अपनी गिरफ्तारी से पहले व्यक्तिगत रूप से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया था। मंत्री ने कहा कि उसके पास अपने दावे को साबित करने के लिए सबूत भी थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या खान पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा, गृह मंत्री ने कहा, ‘‘बिल्कुल, ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए? सैन्य प्रतिष्ठानों (military establishments) को निशाना बनाने के लिए उन्होंने जो ‘योजना’ बनाई और फिर उसे अंजाम दिया, मेरी समझ में यह सैन्य अदालत में सुनवाई लायक एक मामला है।’

मंत्री सनाउल्लाह ने की का यह बयान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि कड़े सैन्य कानून के तहत इमरान खान के मुकदमे पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

पढ़ें :- Professional Wrestler Iinda Mcmahon : डोनाल्ड ट्रंप ने कुश्ती खिलाड़ी लिंडा मैकमोहन को शिक्षा मंत्री पद के लिए नामित करेंगे
Advertisement