Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुछ देर में किसानों के खाते में आयेगा पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, पीएम मोदी करेंगे जारी

कुछ देर में किसानों के खाते में आयेगा पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, पीएम मोदी करेंगे जारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश के किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद यानी 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी करेंगे।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा-लड़की हूं और लड़ सकती हूं

वहीं, पीएम सम्मान निधि मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। वह आसानी से अब अपने काम को कर सकेंगे। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। पीएमओ की ओर से कहा गया कि इससे 19 हजार करोड़ से अधिक का लाभ 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को मिलेगा।

बताया जा रहा है कि लाभार्थियों से संवाद के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि, देश के किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। इसकी आठवीं किस्त आज सरकार जारी करने जा रही है।

इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है।

 

पढ़ें :- ICSE कक्षा 10 वीं, ISC कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम 6 मई को घोषित किए जाएंगे : CISCE
Advertisement