पटना। बिहार पुलिस व भवन निर्माण विभाग के सहयोग से प्रमुख सरकारी भवनों के ऊपर आतंकी (Terrorist) हमले के मुकाबले का मॉक ड्रिल बुधवार को होगा। बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद सहित राजधानी पटना के प्रमुख सरकारी भवनों पर हेलीकॉप्टर से आतंकी से मुकाबले को लेकर कमांडों (Comando) उतरेंगे और आतंकियों का सफाया करेंगे।
पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को इस मॉक ड्रिल(MoC drill) को लेकर सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मॉक ड्रिल की बारीकियों और उसे लेकर की जाने वाली कार्रवाईयों की गहन समीक्षा की गयी। उसे क्रियान्वित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।