1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यूपी से बाहर किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिक, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

यूपी से बाहर किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिक, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से भी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढकर देश से बाहर भेज दिया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से भी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढकर देश से बाहर भेज दिया गया। अंतिम बचे एक नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार इस पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, पूरे देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवाज उठ रही है।

पढ़ें :- VIDEO-प्रयागराज में रेस्टोरेंट पर बम फेंके जाने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोली- ‘जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया था। इसके बाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए। साथ ही कहा, प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से बाहर करने के साथ ही उन्हें देश के बाहर रवाना करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि वह सीधे पाकिस्तान ही जाएं। इसके लिए उनके साथ पुलिस दल को भेजें। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद ताबड़तोड़ पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई।

डीजीपी का कहना है कि प्रदेशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें खोजकर वापस भेजा गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों के साथ स्थानीय पुलिस दल को भी भेजा गया। वर्तमान में एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है। उसे भी बुधवार को भेज दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- UP News: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...