तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर है। जहां एक घर में दंपती और उनके दो बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मां बाप अपने बच्चो को जहर देखकर खुद भी वह जहर खां लिए। जिसके बाद से पुलिस केस की जांच कर रही है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना कुसाईगुड़ा का है। थाना क्षेत्र के कंदीगुड़ा में क्रांति रॉयलल अपार्टमेंट में सतीश (39 साल) परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी वेदा (35 साल), बेटा निषिकेत (09 साल) और निहाल (05) थे।
आस पड़ोस वालों ने जब सतीश के घर में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस किसी तरह घर के भीतर दाखिल हुई तो भीतर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।
खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि कुशाईगुड़ा थाने के प्रभारी पी वेंकटेश्वरलू ने आसपड़ोस वालों से पूछताछ की है। सामने आया है कि दोनों बच्चे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। सतीश ने उनका काफी इलाज कराया।