पटना। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। यहां की राजधानी पटना में वो रामकथा सुना रहे हैं। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिसियल ट्विटर से एक ट्वीट किया गया है। इसमें उन्होंने देश के नेताओं की पोल खोली। वहीं, बिहार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा को लेकर सियासी सरगर्मी भी बढ़ी हुई है। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कथा में शामिल हो रहे हैं। वहीं, आरजेडी और जेडीयू के नेताओं ने दूरी बनाई हुई है।
पढ़ें :- X Down : भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन, एक्सेस करने में हो रही है दिक्कत
बागेश्वर धाम के ऑफिशियल अकांउट से लिखा गया है कि, बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा….पटना में हमारे सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है..जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो,यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है….सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है….। इसमें बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो को भी शेयर किया गया है।
बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा….
पटना में हमारे सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है…..
जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो,यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है….सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है…. pic.twitter.com/fC4nX0x9c2— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 15, 2023
पढ़ें :- Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की धमकी, दर्ज हुई FIR
वहीं, बाबा के इस पोस्ट पर कई तरह के आरोप—प्रत्यारोप भी यूजर्स के द्वारा लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच बाबा के कथा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बता दें, 14 मई को बाबा के दरबार में करीब 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना दरबार अगले दिन के लिए रद्द कर दिया था।