Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Covid update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए मामले आए सामने, 573 लोगों की मौत

Covid update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए मामले आए सामने, 573 लोगों की मौत

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Covid update:  देश में कोरोना संकट के बीच कुछ मामलों में राहत की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 86 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 500 अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 573 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है।

पढ़ें :- 26/11 के मुंबई हमलों का गुनहगार और भारत का बड़ा दुश्मन अमीर अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में रहस्यमयी मौत

देश के अन्य राज्यों में कोरोना का हाल

राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 11 दिन में संक्रमण दर में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। दिल्ली की एक बड़ी आबादी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  पांच जनवरी को यह 10 फीसदी के आंकड़े को पार कर 11.8 प़्रतिशत दर्ज हुई, जबकि 10 जनवरी को यह 25 फीसदी तक पहुंच गई थी। 13 जनवरी को अब तक के सबसे अधिक 28 हजार 867 मामले मिलने पर संक्रमण दर 29.21 फीसदी थी।

अब तक कोरोना से कुल 3,76,77,328 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।  वहीं महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। यहां संक्रमण दर 49 फीसदी तक पहुंच गई है।

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.84 करोड़(1,63,84,39,207) खुराक लगाई जा चुकी हैं।

पढ़ें :- Anna University Sexual harassment Case : तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, 48 दिनों तक रहेंगे उपवास पर
Advertisement