UP Nikay Chunav 2023: मेरठ नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। सपा ने अपने विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मैदान को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर बड़ा दांव चल दिया है। ऐसे में सपा के सामने एक बड़ी चुनौती भी खड़ी हो सकती है। दरअसल, बसपा ने यहां से हसमत मलिक को मैदान में उतारा है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बसपा प्रत्याशी हसमत मलिक इस चुनाव को लेकर कई जमसभाएं कर रहे है और साथ ही सपा की महापौर उम्मीदवार सीमा प्रधान को बाहरी बता रहे हैं। अखिलेश यादव पर मेरठ में मुस्लिमों की आबादी अधिक होने के बावजूद दूसरी बिरादरी को टिकट देने का भी आरोप लगा रहे हैं।
इस क्षेत्र में मुस्लिमों की आबादी करीब 4 लाख है। इसके बावजूद सपा ने यहां से एमवाई फैक्टर से हटकर गुर्जर प्रत्याशी उतारा है. कहा जा रहा है इससे मुस्लिम नाराज हैं। इसी का फायदा उठाते हुए बसपा ने हसमत मलिकको मैदान में उतारा है। अब देखना यह है कि आखिर कौन बाजी मार पाता है।
फिलहाल बीजेपी ने मेरठ महापौर सीट पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं, वहीं कांग्रेस ने नसीम कुरैशी, AAP से ऋचा सिंह को मैदान में उतारा है।