नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। इन विवादों के बीच विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट का असली बॉस कौन है?
पढ़ें :- Hockey Women’s Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया, तीसरी बार जीता खिताब
दरअसल, विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का एक वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘द रियल बॉस’। यह विव रिचर्ड्स का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू है। इसमें वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद आईपीएल जैसी टी20 लीग खेलने की अपनी इच्छा के बारे में बात कर रहे हैं, अगर उनके समय ऐसा कुछ होता तो।
बता दें कि, रिचर्ड्स की गिनती सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजों में होती थी। टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 86.07 का था। रिचर्ड्स ने कहा- मैंने यही कहा कि रेड बॉल क्रिकेट में मेरा काम खत्म होने के बाद आईपीएल या सीपीएल में खेल पाता। मुझे अच्छा लगता।