Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में दीपावली पर 1,000 करोड़ की शराब गटक गए पियक्कड़, लखनऊ में 50 करोड़ की बिक्री

यूपी में दीपावली पर 1,000 करोड़ की शराब गटक गए पियक्कड़, लखनऊ में 50 करोड़ की बिक्री

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : होली के बाद दीपावाली (Diwali) पर भी प्रदेश में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड कायम किया है। इस बार प्रदेश में लोगों ने करीब एक हजार करोड़ रुपये की शराब खरीदी, जिससे शराब कंपनियों के साथ रिटेलर्स की भी जमकर आमदनी हुई। केवल राजधानी में ही करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। यूपी लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह के मुताबिक राजधानी में 26 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 16 करोड़ की देसी शराब और आठ करोड़ रुपये की बीयर की बिक्री हुई है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 5: यूपी में दोपहर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत हुआ मतदान

एसोसिएशन के मुताबिक त्योहारों पर शराब और बीयर की बिक्री रोजमर्रा के मुकाबले करीब दोगुना अधिक होती है। इस बार भी दीवाली पर शराब की बिक्री बीते सालों के मुकाबले अधिक हुई है। तमाम शराब कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लुभावने गिफ्ट देकर ग्राहकों को आकर्षित किया।

जल्द आबकारी विभाग (Excise Department)  भी दीपावली के दौरान छह दिनों में हुई शराब और बीयर की बिक्री के आंकड़े जारी करेगा। बता दें कि यूपी में रोजाना करीब 110 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होती है। धनतेरस से भैयादूज तक पूरे प्रदेश में एक हजार करोड़ की शराब और बीयर होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष होली पर तीन दिन के दौरान प्रदेश में 665 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई थी।

Advertisement