पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी के तहत बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और एसपी डॉ कौस्तुभ ने मतदान स्थलों का जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया. आपको बता दें नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का पड़ताल करने के लिए डीएम और एसपी नौतनवा पहुंचे यहां पर जहां दोनों अधिकारियों ने नगर के आदर्श जूनियर हाई स्कूल और नौतनवा कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान बूथों पर पहुंचकर तैयारियों का भौतिक सत्यापन कर जिम्मेदारों को उचित दिशा निर्देश दिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने नौतनवा तहसील पहुंचकर तहसील परिसर में बैरिकेडिंग,पर्चा बिक्री कक्ष और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बातचीत कर पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए.
इस मौके पर उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान,नौतनवा थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह,नौतनवा ईओ सुनील कुमार सरोज सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट