पोहा एक ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है| पोहा बनाना बेहद ही आसान होता है इसको आप महज 10 मिनट के अंदर बना सकते हैं|
पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब
पोहा बनाने की सामग्री
-2 कप पोहा
-1 प्याज बारीक कटा हुआ
– 1/2 छोटा चम्मच जीरा
पढ़ें :- Navratri fast: नवरात्रि के नौ दिनों का रखा है व्रत, तो जुबान के स्वाद को बढ़ाने के लिए फलाहारी खाने के साथ ट्राई करें तीखी चटपटी नारियल की चटनी
-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार
-2 छोटे चम्मच तेल
-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी
पढ़ें :- Nepal's famous Chukauni recipe: आज लंच या डिनर के स्वाद को करें दोगुना चटपटे नेपाल की फेमस चुकाउनी रेसिपी के साथ
-11/2 बड़ा चम्मच मूंगफली
-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –
सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें और मूंगफली को भून लें।इसके बाद उसी कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालिये और फिर जीरा डालिये और तड़कने दीजिये।अब सभी सब्जियां डालकर 2-3 मिनट तक भूनें।अब पैन को ढककर 1 मिनिट तक पकने दीजिए।इसके बाद उसमे हल्दी और नरम पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।अब ढककर धीमी आंच पर पकाएं।अंत में धनिया पत्ती और मूंगफली के दानों से सजाकर पोहा परोसें।