Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Income Tax Raid: अखिलेश यादव के करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर का छापा, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Income Tax Raid: अखिलेश यादव के करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर का छापा, भारी संख्या में पुलिस तैनात

By शिव मौर्या 
Updated Date

Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों के यहां आयकर का छापा पड़ा है। लखनऊ, मैनपुरी और मऊ में सपा नेताओं के घर और उनके कैंप कार्यालयों में छापेमारी की गई है। आयकर की छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, विपक्ष इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

बता दें कि, मैनपुरी में मनोज यादव (Manoj Yadav), लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव (jainendra yadav)और मऊ में राजीव राय (Rajeev Rai) समेत आधा दर्जन लोगों के यहां छापेमारी की गई है। पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव (jainendra yadav)राजधानी लखनऊ के आंबेडकर पार्क के पास रहते हैं। वहीं, आयकर के छापे के बाद उनके घर के आसपास भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि, मऊ में छापेमारी के दौरान राजीव राय (Rajeev Rai) को घर में नजरबंद कर दिया गया है। उधर, सपा नेताओं को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा किया। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। दरअसल, राजीव राय पर सपा सरकार में पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबिल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप हैं। विभागीय जांच में दोषी पाए गए थे।

Advertisement