लखनऊ। यूपी के संभल समेत तीन शहरों की 4 शुगर मिल्स पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Raids) चल रही है। अधिकारियों ने सुबह-सुबह संभल, बरेली और बिजनौर में दबिश दी। रेड गोयल ग्रुप की शुगर मिल्स (Sugar Mill) पर चल रही है।
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
बताया जा रहा है कि ग्रुप पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) का आरोप है। सुबह करीब 7 बजे 60 से 70 गाड़ियों के काफिले से 100 से ज्यादा अधिकारी मिल पहुंचे। पीएसी के जवानों ने पूरे शुगर मिल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। छापेमारी के दौरान टीम दस्तावेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शुगर मिल्स कारोबारी गौरव गोयल (Sugar mill businessman Gaurav Goyal) की हैं। इस ग्रुप की मिलें रामपुर और उत्तराखंड के काशीपुर में भी हैं। रामपुर और काशीपुर की यूनिट लंबे समय से बंद हैं।
जिन शुगर मिल्स पर छापेमारी चल रही है,उनमें संभल जिले के रजपुरा की धामपुर शुगर मिल, असमोली (Dhampur Sugar Mill, Asmoli) की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, बरेली (Dhampur Bio Organics Limited, Bareilly) के मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड (Dhampur Bio Organic Limited in Mirganj) और बिजनौर की एक यूनिट शामिल है। धामपुर शुगर मिल (Dhampur Sugar Mill) को एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल बताया जा रहा है।
दिल्ली और लखनऊ से आई टीमें
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और लखनऊ से आई इनकम टैक्स (Income Tax ) की संयुक्त टीम ने फैक्ट्रियों में अचानक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के सभी गेट बंद करा दिए गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। फैक्ट्री परिसर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पढ़ें :- VIDEO: रेस्टोरेंट में चल रहा था लव जिहाद, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने पहुंच कर युवकों को पीटा, पुलिस ने मुस्लिम युवकों का काटा चालान
रिकॉर्ड, फाइलों और कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच
टीम ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। रिकॉर्ड, फाइलों और कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच की जा रही है। आयकर अधिकारी फैक्ट्री से जुड़े वित्तीय लेन-देन को बारीकी से जांच रहे हैं।