IND vs AFG 3rd T20I Pitch Report : टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने को देखेगी। सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में बुधवार 17 जनवरी को खेला जाना है। यह मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता रहा है। ऐसे में भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच (India vs Afghanistan 3rd T20I) में चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है।
पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच (पुरुष क्रिकेट) खेले गए हैं, जिनमें से 5 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं। जबकि 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और एक मैच नतीजा नहीं निकला। इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ही बार कोई टीम 200 से ज्यादा रन बना पाई है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में यहां भारतीय टीम ने 160 का स्कोर डिफेंड कर लिया था। लेकिन इस मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है। ऑस्ट्रेलिया यहां 190 रन के स्कोर आसानी से चेज़ कर चुकी है।
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, जबकि गेंदबाजों के लिए यहां पर रन रोकना बेहद मुश्किल होता है। बेंगलुरु की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद जरूर रहती है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां पर कुछ भी नहीं है। इसके अलावा स्टेडियम की छोटी बाउंड्री होने के कारण खूब छक्के लगते हैं। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है।
भारत का रिकॉर्ड
पढ़ें :- Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु में बारिश भी हुई तो टेंशन की बात नहीं...चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम
इस स्टेडियम पर भारत ने अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 3 तीन भारत ने जीते हैं और 3 में हार मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। यहां भारत ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 6 रनों से जीत मिली थी।