Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG : तीन टी20 मैचों की सीरीज में कोहली और रोहित कर सकते हैं रिकॉर्डों की बारिश, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

IND vs AFG : तीन टी20 मैचों की सीरीज में कोहली और रोहित कर सकते हैं रिकॉर्डों की बारिश, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) का एलान हो चुका है। 11 जनवरी को मोहाली में शुरू हो रही सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में वापसी हुई है। रोहित बतौर कप्तान टीम में लौटे हैं। वापसी करने वाले दोनों दिग्गजों के पास सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है। कोहली टी20 में अपने 12 हजार रन पूरे कर सकते हैं। वहीं, रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में चार हजार रन का आंकड़ा छू सकते हैं।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार

कोहली अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 35 रन बना लेते हैं तो उनके टी20 मैचों में 12 हजार रन पूरे हो सकते हैं। विराट ने अब तक टी20 फॉर्मेट में चार टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वह भारतीय टीम के अलावा दिल्ली, इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेले हैं। कोहली ने 2007 से इस फॉर्मेट में अब तक 374 मैच खेले हैं। उनके नाम 41.40 की औसत से 11965 रन हैं। विराट ने आठ शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

अगर कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 35 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक के क्लब में शामिल हो जाएंगे। गेल ने 463 मैचों में सबसे ज्यादा 14562 रन बनाए हैं। मलिक के 525 मैचों में 12993 रन हैं। वहीं, पोलार्ड ने 637 मैचों में 12390 रन बनाए हैं।

कोहली हासिल कर सकते हैं एक और उपलब्धि

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

विराट ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 99 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। क्रिस गेल ने अपने टी20 करियर में 110 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 107 बार ऐसा किया है। कोहली अगर एक बार और 50 रन का आंकड़ा पार करते हैं तो वह टी20 में 100 बार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोहित पूरे कर सकते हैं चार हजार रन

कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के पास सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 (International T20) में चार हजार रन पूरे करने का मौका होगा। उन्होंने 148 मैचों में 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन का औसत 31.32 का रहा। वह अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 147 रन बना लेते हैं तो उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 (International T20) में चार हजार रन पूरे हो जाएंगे। उनसे पहले दो खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। सूजी बेट्स के नाम 152 मैचों में 4118 रन हैं। वहीं, विराट ने 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं।

Advertisement