IND vs AUS 1st T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच गुरुवार को 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, इस मैच में एक बार फिर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर उनका लंबा छक्का टीम के काम न आ सका और टीम ऐसे ही जीत मिल गयी।
पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
दरअसल, भारत को मैच के आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर सात रन चाहिए थे। 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शॉन एबॉट की पहली गेंद पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने चौका मारा। इसके बाद टीम को 5 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे। इसके बाद रिंकू बाई पर एक रन दौड़ गए। अब 4 गेंदों पर 4 की जरूरत थी। लेकिन मैच में रोमांचक मोड़ तब आया, जब अक्षर पटेल तीसरी गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए। इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में आए रवि बिश्नोई एक रन चुराने के चक्कर में चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। अब इसके बाद 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए।
A nail-biting finish but plenty of pleasant faces in and out of the dressing room in Vizag
Some BTS from #TeamIndia‘s win against Australia in Vizag
#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TL67wcXavQ — BCCI (@BCCI) November 24, 2023
पढ़ें :- संजय मांजरेकर ने कोच गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान; बोले- उसके पास ना शब्द हैं, ना तमीज है... मीडिया से दूर रखो
इस तरह से भारत ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद तक 8 विकेट खो दिये थे। अब भारत को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए था और स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे। अगली गेंद पर रिंकू ने एक लंबा छक्का लगाया। लेकिन यह गेंद नो बॉल थी, जिसकी वजह से भारत ने मैच ऐसे ही जीत लिया। इस तरह से रिंकू की ओर से लगाए गए छक्के को स्कोर में जोड़ा नहीं गया। हालांकि, अपनी सूझबुझ भरी पारी और फिनिशर की भूमिका निभाते हुए रिंकू सिंह ने सबका दिल जीत लिया।
मैच का स्कोर कार्ड
पहली पारी:
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 20 ओवर में 208/3
पढ़ें :- ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, लखपति से बनें करोड़पति
सर्वाधिक रन- जोश इंग्लिस 50 गेंदों पर 110 रन
सर्वाधिक विकेट- प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई एक-एक विकेट
दूसरी पारी:
भारत का स्कोर- 19.5 ओवर में 209/8
सर्वाधिक रन- सूर्यकुमार यादव 42 गेंदों पर 80 रन
सर्वाधिक विकेट- तनवीर संघा 2 विकेट