IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ेंगी। हालांकि, मैच से पहले इंदौर के मौसम को लेकर आया अपडेट फैंस को परेशान कर सकता है।
पढ़ें :- IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे मैच के दौरान इंदौर में बारिश की संभावना है। जिसकी वजह से रविवार को यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर को मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना है। शाम के वक्त बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा रविवार सुबह इंदौर में तेज हवा चल सकती है। यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है, जो दिन बढ़ने के साथ धीरे-धीरे कम होकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) ने मैच के दौरान बारिश की आशंका को देखते हुए खास इंतजाम किए हैं। एमपीसीए के मीडिया प्रबंधक ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया होने से हमने कुछ खास इंतजाम किए हैं। बारिश को देखते हुए इस स्टेडियम के निकासी तंत्र में सुधार किया गया है। वहीं पिच और मैदान को ढकने के लिए नए कवर्स भी खरीदे गए हैं।
बता दें कि मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच के दौरान हल्की बारिश हुई थी। जिसके चलते मैच को कुछ देर तक रोका गया था। अब दूसरा मैच पूरा हो पाता है या नहीं, यह इंदौर के मौसम पर निर्भर करेगा। इंदौर में दूसरा वनडे दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पर टॉस होगा।