IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गयी है। टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट अपने नाम किए।
पढ़ें :- Video- युजवेंद्र चहल-धनश्री का इस लड़की की वजह से हो रहा तलाक? क्रिकेटर ने कैमरा देख छुपाया चेहरा
एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट करके भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद केएल राहुल और शुबमन गिल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। इस दौरान दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीएच 69 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, स्टार्क ने केएल राहुल को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल के आउट होने के बाद भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया और देखते ही देखते टीम ने 109 रन के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिये।
टॉप और मिडिल ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आर. अश्विन ने कुछ हद तक पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। अश्विन 22 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद रेड्डी ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए कुछ बेहतरीन शॉट खेले। हालांकि, दूसरे छोर पर विकेटों का पतन जारी रहा। रेड्डी 54 गेंदों पर 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
रेड्डी के अलावा, शुबमन गिल ने 31 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए। टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। कप्तान पैट कमिन्स और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए।