IND vs AUS 2nd Test Day 3: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 175 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों का आसान लक्ष्य मिला है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त हासिल की थी।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 128/5 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम ने रनों के भीतर 5 विकेट गवां दिये। इस दौरान ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 42 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले दूसरे दिन गिल 28 और जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिन्स ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए, जबकि मिचेल स्टार्क 2 और स्कॉट बोलैंड 3 को विकेट मिला। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 18 रन की जरूरत है। पहली पारी की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 337 रन का स्कोर खड़ा किया था और उसे 157 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।