Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्टंप्स की घोषणा तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) 64 गेंद में चार चौकों की मदद से 33 रन और कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 6 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले नाबाद रहे। हालांकि, भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 394 रन पीछे है और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा है।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

दरअसल, गाबा टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन के स्कोर पर समाप्त हो गयी। जिसके जवाब में भारत के बल्लेबाजों ने फैंस को पूरी तरह निराश किया है। टीम ने पहली पारी में 44 की स्कोर पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों (यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत) के विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद बारिश ने एक बार फिर खलल डाला और मैच रोकना पड़ा। उस समय भारत ने 14.1 ओवर खेलकर 48 रन बना लिए थे।

हालांकि, लगातार बारिश के बाद तीसरे दिन के अंत में कुछ समय के लिए मैच दोबारा शुरू हुआ। इस दौरान तीन ओवर का ही खेल हो सका। स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 17 ओवर खेलकर 4 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। अब खेल के चौथे फॉलो ऑन से बचने के लिए 246 के स्कोर तक पहुंचना होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके हैं। कप्तान पैट कमिन्स और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला है।

Advertisement