IND vs AUS 3rd Test Day 4: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। लेकिन, खेल चौथे (आज) बारिश के कारण मैच को बार-बार रोकना पड़ रहा है। इस वक्त भी बारिश के चलते खेल रोका गया है। वहीं, भारत ने पहली पारी में 51.5 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। उसे फॉलो ऑन से बचने के लिए अभी भी 66 रनों की दरकार है।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा जोरदार झटका; गाबा टेस्ट खत्म होने से पहले हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर!
गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 51/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया। वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए हैं। दूसरी तरफ, केएल राहुल 139 गेंदों में 84 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्हें रविंद्र जड़ेजा का साथ मिला। राहुल के आउट होने के बाद जड़ेजा और नितीश रेड्डी पर टीम की पूरी ज़िम्मेदारी आ गयी है। फिलहाल, रवींद्र जडेजा 52 और नितीश कुमार रेड्डी 9 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
बता दें कि तीसरे टेस्ट में टॉस हराने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बदौलत 445 रन का स्कोर खड़ा किया था। अब भारत के लिए फॉलो ऑन से बचने की चुनौती है, अगर टीम 246 रन के स्कोर तक पहुंच जाती है तो उसे फॉलो ऑन का सामना नहीं करना पड़ेगा। यानी टीम को अभी भी 66 रन और बनाने हैं।