IND vs AUS 3rd Test Gabba Pitch Report: एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट की हार को भूलाकर भारतीय टीम तीसरे मैच की तैयारी में जुट गयी है, जोकि ब्रिस्बेन के द गाबा (The Gabba) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारत ने 2021 में पहली बार जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। हालांकि, इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की एक बार फिर कड़ी परीक्षा होगी। पिछले मैच में भारतीय बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच से पहले गाबा की पिच रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें ‘ग्रीन टॉप’ विकेट नजर आ रहा है और इस पर लगातार रोलिंग की जा रही है। यह विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकता है। जहां पर पेस और बाउंस देखने को मिलने वाला है। पिच के मिजाज को समझने के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हो सकता है। कहा जा रहा है कि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ ऐसा ही विकेट तैयार करना चाहता था। लेकिन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के दांव को उल्टा उस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे पहले गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने माना था कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मदद मिलेगी। क्यूरेटर ने कहा था, ‘आमतौर पर हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं, जिससे हमें वही अच्छा कैरी, स्पीड और बाउंस मिले जिसके लिए गाबा जाना जाता है। उन्होंने संकेत दिया था कि गाबा का विकेट बेहद ट्रेडिशनल होगा। बता दें कि साल 2020-21 के दौरे पर भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर उसका घमंड तोड़ा था। इस जीत के साथ ही भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी।