IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच आज से ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। हालांकि, पहले दिन बारिश ने खलल डाला है और मैच दोबारा शुरू होना मुश्किल नजर आ रहा है।
पढ़ें :- गौतम गंभीर की टीम इंडिया को सुनाई खरी-खरी, बोले-बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलें, नहीं तो बोल दिया जाएगा 'Thank you'
गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन के शुरुआती पांच ओवर के बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 5.3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा ने 13 रन और नाथन मैकस्वीनी 2 रन बनाकर खेल रहे। इसके बाद दोबारा शुरू हुआ। लेकिन, 14वें ओवर में एक बार फिर बारिश शुरू हो गयी। ब्रिस्बेन में करीब दो घंटे से बारिश नहीं रुकी है और गाबा का मैदान तालाब बन गया है।
स्थानीय समय अनुसार, 14:00 बजे तक गाबा में अभी भी बारिश हो रही है और अभी भी बारिश के रुकने का इंतज़ार किया जा रहा है। अगले हफ़्ते के लिए भी पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है। बारिश के कारण आउटफील्ड तालाब बन गया है। ऐसे में दोबारा मैच शुरू होना बिलकुल मुश्किल लग रहा है। बता दें कि पहले दिन अब तक 13.2 ओवर का ही खेल हो सका है। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए। ख्वाजा 19 और मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
पढ़ें :- India Test Record in Sydney: सिडनी में भारत के लिए डराने वाले आंकड़ें; रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का हो सकता है आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।