Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs AUS:सेंटलूसिया पर काले बादल छाए ने बढ़ाई ऑस्‍ट्रेलिया की धक-धक,मैच कैंसिल हुआ तो इंडिया खेलेगा T20 WC सेमीफाइनल

IND Vs AUS:सेंटलूसिया पर काले बादल छाए ने बढ़ाई ऑस्‍ट्रेलिया की धक-धक,मैच कैंसिल हुआ तो इंडिया खेलेगा T20 WC सेमीफाइनल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के 11वें सुपर-8 मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेंट लूसिया (St. Lucia) में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7.30 बजे होगा। वहीं सेंट लूसिया (St. Lucia) में अभी धने बादल छाए हुए हैं। एक्यूवेदर के अनुसार मैच के दौरान 50 फीसदी बारिश हो सकती है और 85 प्रतिशत आसमान में बादल छाए हुए हैं।

पढ़ें :- WTC Final Scenario For Team India: भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचने के लिए चाहिए इतनी जीत; टीम के 10 मैच बाकी

अगर मैच कैंसिल होता है तो ऑस्ट्रेलिया और भारत को 1-1 पॉइंट मिलेंगे। भारत ग्रुप-1 में टॉप पर फिनिश करेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 3 पॉइंट हो जाएंगे। ऐसे में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश से मैच जीतना ही होगा।

जीत के साथ भारत टेबल टॉप पर खत्म करेगा सुपर-8

भारत 4 अंक के साथ ग्रुप-1 के टेबल में टॉप पर है। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का कन्फर्मेंशन अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले पर टिका हुआ है। अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है और अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है तो कंगारू टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने पर भी उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुकाबले पर निर्भर रहना होगा।

भारत के लिए भी ये जीत जरूरी है, क्योंकि सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो सुपर 8 के टेबल टॉपर को सीधे फाइनल में एंट्री दी जाएगी। ऐसे में भारत आज का मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना चाहेगा, साथ ही टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में जाएगा।

पढ़ें :- भारत के सेमी-फाइनल में पहुंचने पर पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, पूर्व कप्तान ने बॉल टेंपरिंग का लगाया आरोप

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

 रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11

 ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्‍पा, जोश हेजलवुड।

पढ़ें :- David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही दिग्गज खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर हुआ खत्म
Advertisement