Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट

IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारत को छह विकेट जरूर मिले लेकिन ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने चार बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर 311 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने दिलाई। कोंस्टास ने 60 रनों की पारी खेली। उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। बात दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत स्कोर 164/5; ऑस्ट्रेलिया अभी भी 310 रन आगे

बता दें कि, चौथे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक एक बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और भारत ने शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शुरूआत अच्छी तरह से की। 19 साल के डेब्यूटांट सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही आक्रामक बल्लेबाजी की और बुमराह को निशाने पर लिया। उन्होंने अर्धशतक जमाया। वो रवींद्र जडेजा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। कोंस्टास 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। वह 121 गेंद में छह चौके की मदद से 57 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। वहीं, हेड खाता नहीं खोल सके। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। बुमराह ने फिर मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया। वह चार रन बना सके। लाबुशेन ने 145 गेंद में सात चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक रहा। वहीं, स्मिथ ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। वह 111 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

 

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें
Advertisement