पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Indian team captain Jaspreet Bumrah) ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में फुस्स रही। भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। इस बार हैट्रिक का मौका है। इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं।
पढ़ें :- मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी? भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारे।
128 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा। हेजलवुड ने हर्षित राणा को स्लिप में लाबुशेन के हाथों कैच कराया। वह सात रन बना सके। फिलहाल नीतीश रेड्डी और कप्तान जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं।