IND vs AUS ODI World Cup Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया आज रविवार 8 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज करने वाले हैं। दोनों टीमें अपना पहला मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेलेंगी। इस मैदान में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। वहीं, मैच से पहले जान लेते हैं कि चेन्नई के इस मैदान पर पिच का का मिजाज कैसा रहने वाला है, यहां पर बल्लेबाजों व गेंदबाजों कौन हावी रहेगा? इसके अलावा टॉस जीतकर क्या चुनना बेहतर विकल्प होगा- बल्लेबाजी या गेंदबाजी। आइये जानते हैं विस्तार से…
पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच यह अहम मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर खेले गए अब तक 34 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 224 रनों के करीब का देखने को मिला है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 7 में जीत, जबकि 6 में हार मिली है और एक मैच रद्द रहा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का चेपॉक पर रिकॉर्ड देखा जाए जो उन्होंने 6 वनडे मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 बार वनडे मैचों में भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत को 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफ देखने को मिलता है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। यहां पर स्पिनर्स हावी होते हुए दिखाई देते हैं। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहां पर आसान नहीं रहा है। इस मैदान पर खेल बढ़ने के साथ पिच और धीमी होती जाती है, ऐसे में स्पिन गेंदबाज हावी होते नजर आते हैं और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है। ऐसे में दोनों ही टीमें अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में मौका दे सकती हैं। मैच से एक दिन पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स को खेलने का मौका दे सकते हैं, क्योंकि उनके पास हार्दिक पांड्या है, जो एक पूर्णत: तेज दबाज हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारत प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज