Jarvo is Back: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच खेल रहे हैं। इस मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कुछ तस्वीरें सामने आयी। जिसमें वह उस क्रिकेट फैन से कुछ कहते नजर आए।
पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले के शुरुआत में इंग्लिश क्रिकेट फैन जार्वो-69 (Jarvo) एक बार फिर मैदान के एंट्री हुई। यह मजेदार वाकिया तब हुआ, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में पहुंचे ही थे। जार्वो ने नंबर 69 की भारतीय टीम की जर्सी ही पहन रखी थी। यह क्रिकेट फैन स्टेडियम सिक्योरिटी को चकमा देकर भारतीय खिलाड़ियों पास पहुंच गया।
The chat between Virat Kohli and Jarvo.pic.twitter.com/MWLk3BnF4v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2023
पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला
तस्वीरों में जार्वो को केएल राहुल के साथ देखा जा सकता है। कुछ तस्वीरों में विराट कोहली भी उन्हें बाहर की ओर भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोहली इस क्रीकते फैन को कुछ कहते दिखाई पड़ रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब जार्वो ने मैदान में घुसपैठ की हो। सबसे पहले इंग्लैंड में वह साल 2021 में खेली गई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ऐसी हरकत करते दिखाई दिए थे। इस सीरीज के सभी चार टेस्ट मैचों में जार्वों ने घुसपैठ कर सुर्खियां बटोरी थीं।