IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के तीसरे मैच में टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई पड़ रही है। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक और धमाकेदार शतक जड़ दिया है। उनके साथ स्टीव स्मिथ अर्धशतक जड़कर नाबाद है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 70 ओवर खेलकर तीन विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़े कपिल देव के दो बड़े रिकॉर्ड; अब खतरे में इमरान खान का रिकॉर्ड
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 76 रन जोड़े। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/3 था। पहले सत्र जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा, जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया। हालांकि, लंच के ब्रेक बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के गेंदबाजों पर पलटवार किया। दूसरे सत्र में दोनों ने 27 ओवर में 130 रन ठोक दिये।
इस दौरान ट्रेविस हेड ने 115 गेंदों में शतक पूरा किया। मौजूदा सीरीज में ट्रेविस हेड का इंडिया के खिलाफ यह लगातार दूसरा शतक है। टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 70 ओवर खेलकर तीन विकेट के नुकसान पर 234 रन बना हैं। ट्रेविस हेड 115 गेंद में 13 चौकों की मदद से 115 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 6 चौकों के साथ 149 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद हैंपर हैं। हेड और स्मिथ के बीच 156 रनों की साझेदारी हो गई है। अगर टीम इंडिया इस साझेदारी को जल्दी नहीं तोड़ता तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।