Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फैंस उन्हें ग्राउंड पर लंबे समय से देखने की प्रतिक्षा कर रहे हैं। अब ​बीसीसीआई ने उनको लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिससे साफ है कि अभी फैंस को और ज्यादा प्रतिक्षा करनी पड़ेगी। दरअसल, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। बीसीसीआई ने सोमवार को शमी के फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए अनफिट घोषित किया। हाल ही में तीसरे टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अधिकारियों से शमी की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट करने कहा था और अब भारतीय बोर्ड ने उन्हें अनफिट करार दिया।

पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा

दरअसल, घुटने में चोट के कारण मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। शमी वनडे विश्व कप खेलने के बाद लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिये मैदान पर वापसी की थी। शमी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उन पर नजरें रखी हुई थी।

बीसीसीआई ने शमी की फिटनेस पर जानकारी देते हुए कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारतीय तेज गेंदबाज शमी के साथ करीब से काम कर रही थी जिससे वह जल्द चोट से उबर सकें। शमी टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके थे। शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए 43 ओवर गेंदबाजी की। इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी नौ मैच खेले, जहां वह अतिरिक्त गेंदबाजी सत्र में शामिल हुए जिससे टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकें।

बीसीसीआई ने कहा, हालांकि, गेंदबाजी वर्कलोड के कारण शमी के बाएं घुटने में हल्की सूजन थी। लंबे समय के बाद लगातार गेंदबाज करने के कारण सूजन अपेक्षित स्तर पर है। वर्तमान चिकित्सा मूल्यांकन के आधार पर, बीसीसीआई मेडिकल टीम ने निर्धारित किया है कि उनके घुटने को गेंदबाजी भार के नियंत्रित प्रदर्शन के लिए अधिक समय की आवश्यकता है। इस कारण शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट के लिए फिट घोषित नहीं करार दिए गए हैं।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले
Advertisement