Ind vs Ban 1st ODI: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच रविवार चार दिसंबर से ODI मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगाया है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- India Squad For T20Is Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पांड्या-गिल और जायसवाल का पत्ता कटना तय! इनको मिलेगा मौका
बता दें यह सीरीज कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि T20 World Cup में मिली करारी हार के बाद से उनके कैप्टेंसी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में रोहित इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेंगे। रोहित (Rohit Sharma) के अलावा भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल (K L Rahul) के लिए भी यह सीरीज महत्व रखेगा क्योंकि पिछले कुछ मैचों में राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
भारत की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई हैं। रोहित और राहुल की जोड़ी ने पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम के लिए ज्यादा स्कोर नहीं बना सकेंगे। वहीं इस सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और के एल राहुल (K L Rahul) की वापसी हो रही है, इन तीनों ही बल्लेबाजों को कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक मिला था। बता दें भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम (Indian Team) में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।