IND vs ENG 1st Test Live Update : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज आज 25 जनवरी से हो गया है। पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन का मिलेगा बड़ा इनाम! BCCI बदलेगा अपना अहम फैसला
हैदराबाद टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट लिए 55 रन जोड़े। लेकिन स्पिन गेंदबाजी के शुरू होते ही इंग्लैंड बल्लेबाज परेशानियों में दिखे हैं। टीम 5 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिये हैं। पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेन डकेट (35) और ओली पोप (1) पवेलियन भेजा। इसके बाद रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने जैक क्रॉली को आउट किया।
पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।