IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हाथ से फिसलने के बाद भारतीय टीम के लिए अगला मैच करो या मरो का होने वाले है, क्योंकि टीम पहले ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। जिसमें करुण नायर को अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दरअसल, आठ साल बाद भारतीय टीम में वाली करने वाले करुण नायर से टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन तीन मैचों मिले मौकों का वह फायदा नहीं उठा सके। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी की तकनीकी कमी भी उजागर हुई। जिसमें वह स्विंग या मूवमेंट वाली गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़ दें तो सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बैटिंग पिच थीं, लेकिन नायर तीन मैचों की छह पारियों में केवल 131 रन ही बना पाये हैं।
नायर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मौजूदा कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने साई सुदर्शन को मौका दिये जाने की वकालत की है। पीआईटी से दीप दासगुप्ता ने कहा, “करुण को मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह भरोसा नहीं दिलाया। वो कभी-कभी कंफर्टेबल दिखते हैं, लेकिन कई सवाल अब भी बाकी हैं। साई (सुदर्शन) युवा हैं, और भविष्य के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “नंबर 3 पर एक स्टेबल बल्लेबाज चाहिए, और करुण वो स्टेबलिटी नहीं दे पा रहे हैं। इस दौरान पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने तकनीकी तौर पर नायर की कमजोरियों की ओर किया। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। अगर इस मैच में नायर बाहर होते हैं तो उनकी जगह साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका मिल सकता है।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज