नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां भारतीय टीम की मुश्किलें ओपनर शुभमन गिल ने बढ़ा दी हैं। शुभमन गिल गंभीर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनके विकल्प की ओर देखना पड़ रहा है। ऐसे में ओपनिंग कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल को कम से कम पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन वे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब मयंक अग्रवाल फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाले नजर आ सकते हैं। टीओआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे।