Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Pitch Report: हेडिंग्ले की पिच की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिए किसको मिलेगी मदद

IND vs ENG Pitch Report: हेडिंग्ले की पिच की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिए किसको मिलेगी मदद

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाना है। इस मैच की मेजबानी लीड्स का हेडिंग्ले स्टेडियम करने वाला है, जहां भारत ने आखिरी बार 2002 में जीत दर्ज की थी। ऐसे में नए कप्तान शुबमन गिल की टीम इस सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच हेडिंग्ले की पिच की पहली तस्वीर सामने आयी। यह पिच घास और नमी के कारण हरी दिखती है। आइये जानते हैं कि हेडिंग्ले की पिच पर किसको मदद मिलने वाली है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती मदद मिलने की संभावना है, लेकिन खेल के दौरान तापमान बढ़ने के साथ यह नरम हो जाएगी। लीड्स के ग्राउंड्स हेड (क्यूरेटर) रिचर्ड रॉबसिनन ने क्यूरेटर के मुताबिक़, विकेट पहले दिन शुरुआती सीम और उछाल देगा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन कम होता जाएगा। 27-28 डिग्री की गर्मी में पिच फ़्लैट हो सकती है। पहली पारी में 300 का स्कोर अच्छा होगा। घास मैच से पहले ट्रिम होगी। रॉबसिनन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, “वे (इंग्लैंड) बस एक अच्छी सतह चाहते हैं, ताकि हम गेंद की लाइन के पार हिट कर सकें। यही वह चीज है जिसकी वे तलाश कर रहे हैं।” यानी पहले दिन बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों को तेज बाउंसर के लिए तैयार रहना होगा।

एक रिपोर्ट की मानें तो भारत की प्लेइंग इलेवन पर लीड्स में सटीक परिस्थितियों का आकलन के बाद फैसला लिया जाएगा। टीम शार्दुल ठाकुर या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को लेकर फैसला नहीं ले पायी है। इसके अलावा, टीम स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा के रूप में स्पिन के साथ उतरेंगे या दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे, यह सब अगले दो दिनों में पिच के उनके आकलन पर निर्भर करेगा।

Advertisement