नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हरा दिया है। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। भारत की टीम की पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने मैच जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। भारत से मिले 482 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी इंग्लैंड की टीम 164 रनों पर सिमट गई।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक 43 रन बनाएं। पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले कप्तान जो रूट 33 रन बनाकर आउट हो गये। भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकायें। आर अश्विन को 4 तथा कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले हैं।