नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2—1 से आगे चल रहा है। चेन्न्ई के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने कल टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 205 रनों के स्कोर पर आउट हो गई।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
भारत ने कल पहली पारी में 1 विकेट गवां कर 25 रन बना लिए थे। शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गये थे। आज चेतेश्वर पुजारा और रोहित ने कल की अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनो ने सधी हुई शुरूआत की। लेकिन 40 के कुल स्कोर पर पुजारा 17 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गये। कुल स्कोर में अभी एक रन ही जुड़ा था की कप्तान विराट कोहली जीरो रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स को कैच दे बैठे।
यहां से पारी को आगे बढ़ाया रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे ने। टीम अभी संभल ही रही थी की रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एडरसन का शिकार हो गये। इस तरह भारत ने 80 के कुल स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट गवां कर 121 रन बना लिए है। रोहित 49 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 20 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।