Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG test series दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND Vs ENG test series दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल से चेन्नई के ही ​क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भी उसी पीच पर खेला जाएगा जिस पर पिछले मैच में खेलते हुए भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत हार गया जिसके बाद भारत की टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है। कप्तान विराट कोहली को भी गलत प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कोसा जा रहा है।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

क्योंकि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद युवा स्पिनर शहबाज नदीम को मौका उस समय में दिया गया जब टीम में स्पिनर कुलदीप यादव मौजूद थे। शहबाज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाये है उनको चुनने के लिए विराट की आलोचना हो रही है। इशांत शर्मा जो बहुत दिनों से क्रिकेट से दूर थे उनको मौका दिए जाने की बात भी क्रिकेट प्रेमियों को नहीं पच रही थी। जब टीम में आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज मौजूद थे ऐसे समय में इशांत को मौका दिया जाना भी समझ में नहीं आ रहा है।

आइये हम जानते है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में कौन कौन से खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है। इशांत को अनुभव के आधार पर फिर से मौका दिया जा सकता है। अक्षर भी चोटों से उभर कर टीम में वापसी के लिए तैयार है। ऐसे में ये हो सकती है भारत के दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित टीम—

इस प्रकार हो सकती है टीम — रोहित शर्मा और शुभमन गिल (ओपनर), विराट कोहली (कप्तान) चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल

 

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल
Advertisement