IND vs ENG Test Squad: भारत के खिलाफ 20 जून से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ रोथसे के पहले टेस्ट मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है, जो शुक्रवार 20 जून 2025 से शुरू होगा। जिसमें जेमी ओवरटन की इंग्लैंड में वापसी हुई है, जबकि सरे टीम के उनके साथी गस एटकिंसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, गस एटकिंसन के हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण जेमी ओवरटन की टीम में वापसी मानी जा रही है। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि एटकिंसन पहले टेस्ट के लिए समय पर चोट से उबर जाएंगे, लेकिन वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब वे भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं मार्क वुड और ओली स्टोन पहले ही घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर अंगूठे की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट तक मैच के लिए फिट नहीं होंगे। जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से को भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (डरहम) – कप्तान
शोएब बशीर (समरसेट)
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
जैकब बेथेल (वार्विकशायर)
हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर)
ब्राइडन कार्स (डरहम)
सैम कुक (एसेक्स)
जैक क्रॉली (केंट)
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
बेन डकेट (नॉटिंघमशायर)
जेमी ओवरटन (सरे)
ओली पोप (सरे)
जो रूट (यॉर्कशायर)
जेमी स्मिथ (सरे)
जोश टंग (नॉटिंघमशायर)
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)