IND vs ENG Test Squad: भारत के खिलाफ 20 जून से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ रोथसे के पहले टेस्ट मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है, जो शुक्रवार 20 जून 2025 से शुरू होगा। जिसमें जेमी ओवरटन की इंग्लैंड में वापसी हुई है, जबकि सरे टीम के उनके साथी गस एटकिंसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
दरअसल, गस एटकिंसन के हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण जेमी ओवरटन की टीम में वापसी मानी जा रही है। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि एटकिंसन पहले टेस्ट के लिए समय पर चोट से उबर जाएंगे, लेकिन वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब वे भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं मार्क वुड और ओली स्टोन पहले ही घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर अंगूठे की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट तक मैच के लिए फिट नहीं होंगे। जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से को भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (डरहम) – कप्तान
शोएब बशीर (समरसेट)
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
जैकब बेथेल (वार्विकशायर)
हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर)
ब्राइडन कार्स (डरहम)
सैम कुक (एसेक्स)
जैक क्रॉली (केंट)
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
बेन डकेट (नॉटिंघमशायर)
जेमी ओवरटन (सरे)
ओली पोप (सरे)
जो रूट (यॉर्कशायर)
जेमी स्मिथ (सरे)
जोश टंग (नॉटिंघमशायर)
पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा
क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)