Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Toss: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, भारत के लिए साई सुदर्शन का डेब्यू

IND vs ENG Toss: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, भारत के लिए साई सुदर्शन का डेब्यू

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 1st Live Match: आज (20 जून) से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की अगुवाई नए कप्तान शुबमन गिल कर रहे हैं, जबकि मेजबान टीम की कप्तानी बेन स्टॉक्स के हाथों में है। मैच के लिए टॉस हो चुका है इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अभियान की शुरुआत भी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद इस सीरीज में भारत के लिए कुछ नए चेहरे खेलते नजर आएंगे। जिनमें से एक साई सुदर्शन पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें चेतेश्वर पुजारा ने कैप सौंपी, जो ब्रॉडकास्टर के तौर पर इंग्लैंड में हैं। आइये दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं-

पहले टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Advertisement