Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND vs GER Semi-Final: ओलंपिक के मेंस हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा भारत; जानिए अब तक किसका पलड़ा भारी

IND vs GER Semi-Final: ओलंपिक के मेंस हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा भारत; जानिए अब तक किसका पलड़ा भारी

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs GER Semi-Final Hockey Match: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के मेंस हॉकी क्वार्टरफाइनल मैच में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी। जिसके बाद अब सेमीफाइनल में भारत के सामने जर्मनी की टीम होगी। जर्मनी ने अर्जेंटीना को क्वार्टरफाइनल मैच में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

पढ़ें :- भारत के सातवें गोल्ड मेडल को लेकर विवाद, ईरानी पैराएथलीट से छीनकर नवदीप सिंह को दिया गया; जानिए पूरा मामला

भारत बनाम जर्मनी, मेंस हॉकी का सेमी-फाइनल मैच (IND vs GER Semi-Final Hockey Match) कल यानी मंगलवार 6 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल नीदरलैंड्स और स्पेन के बीच खेला जाएगा। ऐसे में अगर भारत सेमी-फाइनल में जीतता है तो उसका फाइनल में सामना नीदरलैंड्स या स्पेन से होगा। बता दें कि पिछले ओलंपिक में भारत ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

भारत बनाम जर्मनी हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और जर्मनी की टीमों के बीच अब तक हॉकी 106 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें गए हैं, जिनमें से 53 जीतों के साथ जर्मनी का पलड़ा भारी नजर आता है। इस दौरान भारत ने 26 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 27 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस आंकड़ों से साफ है कि जर्मनी के खिलाफ भारत की जीत आसान नहीं होने वाली है।

पढ़ें :- 'विनेश देश की बहादुर बेटी है...' खिलाड़ियों से मुलाकात पर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान
Advertisement