Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs IRE 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, Asia Cup में मिल सकता है मौका

IND vs IRE 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, Asia Cup में मिल सकता है मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs IRE 2nd T20I: पहले टी-20 मैच को जीतने के बाद आज भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सहित कई खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया था। वहीं, दूसरे टी-20 मैच में कुछ खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है। माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय खेमे का हिस्सा बनाया जा सकता है।

पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): चोट के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टी-20 में अपने प्रदर्शन से साफ संदेश दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप व वर्ल्ड कप में विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले हैं। वहीं, बुमराह अपनी लय को दूसरे मैच में भी कायम रखना चाहेंगे। पहले टी-20 में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 24 रन देकर दो विकेट झटके थे।

तिलक वर्मा (Tilak Verma): वेस्टइंडीज के दौरे पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी प्रभावित किया था। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। लेकिन दूसरे मैच में इस युवा बल्लेबाज ने काफी उम्मीदें होंगी। अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते और वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो उन्हें एशिया कप में मौका दिया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): पहले मैच में यशस्वी जायसवाल अच्छी शुरुआत देते हुए कुछ बेहतरीन शॉट खेले थे। हालांकि वह 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन दूसरे टी-20 मैच में वह अपने प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेंगे। एशिया कप के लिए टीम में वह भी अपने प्रदर्शन से दावेदारी ठोक रहे हैं।

पढ़ें :- ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग

संजू सैमसन (Sanju Samson): वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी संजू सैमसन को मौका दिया गया। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर पाये थे। जबकि आयरलैंड के खिलाफ उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया। वहीं, दूसरे टी-20 में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी।

Advertisement