India vs New Zealand match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच आज 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के लिए हार-जीत ज्यादा मायने नहीं रखेगी, क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहकर सेमी-फाइनल खेलना चाहेंगी। वहीं, भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टॉस हो चुका है, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आइये प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डाल लेते हैं-
पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।