IND vs NZ 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर बुधवार से नए अभियान की शुरुआत कर रही है। टीम अब नए कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) और नए कप्तान रोहित शर्मा (New captain Rohit Sharma) के साथ मैदान में उतर चुकी है।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
The grin says it all!
A moment to cherish for @ivenkyiyer2512 as he makes his #TeamIndia debut.
#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/2cZJWZBrXf — BCCI (@BCCI) November 17, 2021
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
प्लेइंग XI
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड:
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
भारतीय टीम
इस वेंकटेश अय्यर आज 1st T20 डेब्यू कर रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के दौरान हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। हार्दिक पंड्या पूरे आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में बॉलिंग नहीं कर पाए थे, जिस पर काफी निशाना साधा गया। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या को ड्रॉप कर दिया गया है।
बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में ओपनिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वह तेज बॉलिंग भी कर लेते हैं। इसके अलावा उन्हें मिडिल ऑर्डर में भी खिलाया जा सकता है। ऐसे में हार्दिक पंड्या की खराब फॉर्म के कारण वेंकटेश अय्यर को खुद को स्थापित करने का मौका जरूर मिलेगा।