IND vs NZ Second Test: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरूआत कल यानी शुक्रवार से होगा। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की भी टीम में वापसी होगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन (playing XI) से कौन बाहर होगा, इस पर भी चर्चा होने लगी है। इसके साथ ही इसको लेकर भारतीय कोच के रूप राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इसको लेकर संकट में नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
उनके सामने भी ये बड़ा फैसला होगा कि आखिर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आने के बाद प्लेइंग इलेवन से किसको बाहर किया जाए? कहा जा रहा है कि, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा या मयंक अग्रवाल में से कोई एक बाहर हो सकता है। वहीं, श्रेयस अय्यर ने पहली बारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है।
ऐसे में प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा ये देखने वाली बात होगी। बता दें कि, न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले मैच में अजिंक्या रहाणे का प्रदर्शन खास नहीं रहा। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने भी कोई कमाल नहीं किया। ऐसे में इन दिनों खिलाड़ियों में कोई एक टीम से बाहर हो सकता है।