IND vs PAK CT Head to Head: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार 23 फरवरी का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। जिसमें दो चिरप्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इस मैच में भारत जीतता है तो उसके लिए सेमी-फाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा। वहीं, पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बनें रहने के लिए हर हाल में जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं-
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी हेड टू हेड रिकॉर्ड
मिनी वनडे वर्ल्ड के नाम से मशहूर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। दरअसल, पाकिस्तान ने पांच में से तीन बार जीत हासिल की है, जबकि भारत को दो बार ही जीत मिली है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में सरफराज अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 180 रनों से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। उस समय भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही थी।
हालांकि, दुबई में भारत अजेय रहा है। यहां पर टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। जिनमें से भारत को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच टाई पर खत्म हुआ। वहीं, दुबई भारत बनाम पाकिस्तान मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैच भारत ने ही जीते हैं। उम्मीद है रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 23 फरवरी को भी जीत दर्ज कर हैट्रिक पूरी करेगी।