IND vs PAK Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है। जिसकी मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका की टीम कर रही है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच दोनों मेजबान देशों की टीमों (भारत विमेंस बनाम श्रीलंका विमेंस) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर 5 अक्टूबर को होगी। यह मैच कोलंबो (श्रीलंका) के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। दरअसल, आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार, अगर दोनों में से कोई एक देश किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हैं तो उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच भारत में न खेलकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेलेगी।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम श्रीलंका: 30 सितंबर, बेंगलुरु
भारत बनाम पाकिस्तान: 05 अक्टूबर, कोलंबो
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: 09 अक्टूबर विशाखापट्टनम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
भारत बनाम इंग्लैंड: 19 अक्टूबर, इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 23 अक्टूबर, गुवाहाटी
भारत बनाम बांग्लादेश: 26 अक्टूबर, बेंगलुरु